Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गलत को किसी भी हाल में सहे नहीं, बिना डरे करें मुकाबला

Published - Wed 18, Sep 2019

अमर उजाला के अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के तहत अपनी सुरक्षा अपने हाथ कार्यक्रम में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

aparajita

खुर्जा। गलत को किसी भी हाल में न सहें और मुसीबत के समय बिना डरे उसका मुकाबला करें। शनिवार को नगर स्थित आदर्श शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित अमर उजाला के अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के तहत अपनी सुरक्षा अपने हाथ कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कठिन हालात में घबड़ाएं नहीं। धैर्य से काम लें।

नगर स्थित आदर्श शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में अमर उजाला के अपराजिता-100 मिलियन स्माइल्स के तहत आयोजित सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी मुसीबत से निपटने के लिए सबसे पहले अंदर साहस जरूरी है। स्कूल से घर जाते हुए रास्ते में अगर कोई गलत हरकत करता है तो उससे बचने के लिए कई तरीके हैं। अगर सेल्फ डिफेंस के तौर पर छात्राएं अपने कलम, बालों में लगाने वाले क्लिफ आदि का भी इस्तेमाल कर सामने वाले को सबक सिखा सकती हैं। इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचित कर सकती हैं। स्कूल के टीचर अथवा उन्हें बता सकती हैं। ताकि समय पर पहुंचकर सहायता की जा सके। कार्यक्रम के दौरान बुलंदशहर जिला वुशु ऐसोसिएशन के महासचिव और उत्तर प्रदेश कराटे चीफ कोच अमित शर्मा और नेशनल खिलाड़ी दानवीर चौधरी और सौरभ चौधरी ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए कई टिप्स दिए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि कई बार राह चलते मनचले परेशान करते हैं। ऐसे में डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि खुद की सुरक्षा के तौर पर कई ऐसे तरीके हैं जिनका प्रयोग कर वह सामने वाले को सबक सिखा सकतीं हैं। उन्होंने इसके लिए प्रशिक्षण देते हुए कुछ छात्राओं को बुलाकर उनसे भी मार्शल आर्ट करवाया। इस दौरान स्कूल के स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

  • बिना साहस के कोई भी मुसीबत को नहीं टाला जा सकता है। कठिन से कठिन हालातों से पार पाने के लिए साहस सबसे बड़ा अस्त्र है। इसके लिए लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। - गरिमा जादौन, छात्रा
  • हमें कमजोर समझ कर सामने वाला फायदा उठाता है। अगर उसे पहली बार में ही सबक सिखा दिया जाए तो शायद दुबारा उसकी हिम्मत गलत हरकत करने की नहीं करेगी। - कुमकुम सैनी, छात्रा
  • कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थितियां आती हैं जिससे हम डर जाते हैं। ऐसे समय में सजग रहते हुए धैर्य रखना चाहिए। हिम्मत से काम लेते हुए मुकाबला करना चाहिए। - सुरभि राघव, छात्रा
  • अगर खुद पर विश्वास है तो कठिन से भी कठिन हालात में भी हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिससे हम दुश्मन को मात देकर उसे सबक सिखा सकते हैं। - आंचल सैनी, छात्रा
  • कोई भी हमें तभी डरा पाएगा जब हम डरेंगे। हमें खुद को मजबूत बनाना होगा। तभी हम हर संकट से पार पाएंगे और अपने जीवन को सुखमय बना पाएं। - बंदना राघव, छात्रा
  • जितने भी महान लोग हुए हैं उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। कठिन परिस्थितयों में भी निखर कर उड़ान भरी है। ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिए। - नीशू, छात्रा
  • हमें खुद के साथ-साथ अपने घर परिवार और आस पड़ोस में दोस्तों भी जागरूक करना चाहिए कि वह डरें नहीं साहस के साथ आगे बढ़े। - शालू राघव, छात्रा
  • कई बार राह चलते कुछ शरारती तत्वों से सामना होता है। ऐसे समय में साहस का परिचय देते हुए उसका सामना करना चाहिए। उसे सबक सिखाना चाहिए। - पूजा राघव, छात्रा