Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

किसी से डरें नहीं, साहस का परिचय दें बेटियां

Published - Wed 18, Sep 2019

अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के तहत अपनी सुरक्षा अपने हाथ कार्यक्रम में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

aparajita

पहासू। किसी से डरें नहीं, साहस का परिचय दें बेटियां। किसी भी परिस्थिति में उसका डटकर मुकाबला करें। यह बातें शुक्रवार को कस्बा स्थित उर्मिला राघव कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित अमर उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के तहत अपनी सुरक्षा अपने हाथ में कार्यक्रम में स्कूल की प्रवक्ता विजय लता रघुवंशी ने कहीं। इस दौरान छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखें। उन्होंने कहा कि जब तक छात्राएं अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं होंगी तब तक मनचले, बदमाशों और अराजकतत्वों का हौसला बढ़ता रहेगा। इस दौरान छात्राओं को आत्म रक्षा के लिए कराटे और अन्य कौशल का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रवक्ता विजय लता रघुवंशी ने कहा कि घर से बाहर निकलने पर महिलाओं के सामने कभी कभी ऐसी मुसीबत आती हैं जिसका सामना करने से वह डर जाती हैं। ऐसे मौके पर उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि समय और परिस्थितियों के अनुसार उसका डटकर सामना करना चाहिए। अगर कोई मनचला उन्हें परेशान करने की कोशिश करता है तो इसके लिए वह साहस दिखाते हुए पूर जोर तरीके से विरोध करें। अगर कोई हथियार काम न आए तो जोर जोर से चिल्लाएं। ताकि आसपास के लोग सुनकर सहायता के लिए आ सकें। पुलिस को सूचित कर सकती हैं। हेल्पलाइन नंबर 100, 1090 पर भी बता सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान बुलंदशहर जिला वुशु ऐसोसिएशन के महासचिव और उत्तर प्रदेश कराटे चीफ कोच अमित शर्मा और नेशनल खिलाड़ी रिंकी मुसीबत के समय बचने का तरीका बताया। उन्होंने छात्राओं को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि अगर कोई भी उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करता है तो वह खुद उसे धराशायी कर सकतीं हैं। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को जूडो कराटे के जरिए खुद की रक्षा का गुर सिखाया।

  • अगर आप के अंदर साहस है तो आप कठिन परिस्थितियों में भी जीत सकती हैं। इसके लिए छात्राओं और महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है। - सोनम, छात्रा
  • हमारी कमजोरी का फायदा उठाकर सामने वाला गलत व्यवहार करने का हिमाकत करता है। इसके लिए डरने की जरूरत नहीं है। सबक सिखाने के लिए तैयार रहना चाहिए। - फरहान नाज
  • हमें हर समय सजग रहते हुए हर परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। हर से हिम्मत से काम लेते हुए मुकाबला करना चाहिए। - पूर्णिमा तिवारी
  • मन में साहस और खुद पर विश्वास ही हमें वक्त के साथ चलने का साहस देता है। हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी। किसी भी हाल में डरने की जरूरत नहीं है। - तेवानूर, छात्रा
  • अगर हम डरेंगे तो सामने वाला हमें और डराएगा। हमें अपनी कमजोरी नहीं दिखानी है। बल्कि डर को दूर करते हुए हिम्मत के साथ उसे सबक सिखाएं। - अंजलि, छात्रा
  • हमें अपनी सुरक्षा के लिए खुद को मजबूत करना होगा। सामने वाले का सामना करते समय घबड़ाएं नहीं, साहस के साथ सामना करें। - पिंकी, छात्रा
  • अगर हम मजबूत हैं तो सामने वाला आंख उठाकर हमें नहीं देख सकता। किसी भी हरकत का तत्काल जवाब देना चाहिए। ताकि दुबारा वह हरकत न कर सके। - पारुल, छात्रा
  • हेल्प लाइन नंबरों से सहायता लेकर हम शरारती तत्वों से छुटकारा पा सकते हैं। कहीं फंसने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय पर सुरक्षा हो सके। - आशी, छात्रा