Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पीसीएस बन अपूर्वा ने युवतियों में जगाई उमंग

Published - Thu 07, Mar 2019

अपराजिता बेटियां बनीं मिसाल

aparajita betiyaan bani misaal apoorva mainpuri

मैनपुरी। प्रतिभा केवल शहर से ही नहीं निकलती हैं, गांव में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि लगन से शिक्षा हासिल की जाए तो गांव के युवा भी बेहतर पद हासिल कर सकते हैं। यही करके दिखाया है कुचेला क्षेत्र के गांव नगला उदी निवासी अपूर्वा यादव ने। अपूर्वा ने हाल ही में घोषित पीसीएस परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अपूर्वा जिले के युवाओं के लिए नई उमंग लेकर आई हैं। युवा उनसे सीख लेकर सिविल सेवा के साथ ही सेना आदि में बेहतर पद पर नौकरी हासिल कर सकते हैं। गांव नगला उदी निवासी सेवानिवृत्त अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गोपी सिंह यादव को बेटी पर गर्व है।

लगन और संयम से हासिल करें मंजिल
अपूर्वा ने हाईस्कूल इंटर की परीक्षा एटा के रामबाल भारती इंटर कॉलेज से पास की। इसके बाद उन्होंने आईईसी इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा से स्नातक की परीक्षा पास की। उन्होंने आईएएस और पीसीएस की तैयारी शुरू की। पीसीएस परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल कर उन्होंने एसडीएम के पद पर नियुक्ति पाई है। अपूर्वा ने बताया कि सरकारी सेवाओं के परिणाम देरी से आते हैं इससे लड़की होने के नाते परिजन थोड़े चिंतित थे। परिजनों ने पूरा साथ दिया, मैंने भी संयम से काम लिया। कोई भी युवा लगन और धैर्य से काम ले तो सफलता उसे मिलती है। धैर्य न खोएं, नियमित तैयारी करें।