Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

जरी वर्क है अंजू की पहचान

Published - Mon 11, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan anju verma

वाराणसी। वक्त और हालात कब बदल जाएं यह कोई नहीं जानता, लेकिन बुरे वक्त का हम कैसे सामना करते हैं, सुखमय जीवन इसी पर निर्भर करता है। भेलूपुर स्थित जवाहर नगर की अंजू वर्मा का वक्त से लड़ना पड़ा। कम उम्र में शादी होने से पढ़ाई नहीं कर सकीं। सुधीर से लव मैरिज की तो ससुराल वालों ने रहने के लिए छत दी, लेकिन अन्य जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया। दोनों के सामने जीविका का संकट आया तो अंजू ने निजी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया। इस बीच बेटी का जन्म हुआ तो पालन पोषण के लिए यह नौकरी भी छोड़नी पड़ी। समय गुजरा, लेकिन अंजू ने अपने पैरों पर खड़े होने के सपने को सपना नहीं बनने दिया। अपना स्टार्टअप शुरू करने की बात पति से साझा की तो उन्होंने हिम्मत बढ़ाई। अंजू ने अब अंशुल जरी वर्क नाम से नए जीवन की शुरुआत की है।