Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बागवानी के शौक को बिजनेस में बदला, दीक्षा ने पौधों से रचा सुंदर संसार

Published - Mon 11, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan deeksha shaha

वाराणसी। सबके शौक अलग होते हैं। जो इन्हें पूरा करने के लिए आगे बढ़ते हैं, वे सफल होते हैं। यह कहना है दीक्षा शाह का। इन्हें बागवानी और इंटीरियर डेकोरेशन का शौक था। शादी के बाद जब खुद को अपने पैरों पर खड़ा करने की ठानी तो, इसी शौक को व्यवसाय में बदल दिया। उन्होंने गार्डनिका नाम से स्टार्टअप शुरू किया। उनका कहना है कि आज शहर में फ्लैट कल्चर का चलन बढ़ा है और लोगों के पास बागवानी करने की जगह नहीं होती। इस स्टार्टअप के जरिए हम बागवानी कर घर को सजाने का काम करते हैं।