Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

डिप्रेशन भी नहीं तोड़ पाया कविता का हौसला, बनीं मोटिवेशनल स्पीकर

Published - Thu 07, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan kavita sharma lucknow

कविता शर्मा, मोटिवेशनल स्पीकर
लखनऊ। मां अचानक चल बसीं। दिल-दिमाग इसे बर्दाश्त नहीं कर सके और वह डिप्रेशन में चली गईं। कविता शर्मा का लंबा वक्त अवसाद में गुजरा। यूं ही पेंटिंग क्लास जॉइन कर ली। कैनवास और रंग के साथ धीरे-धीरे डिप्रेशन दूर होने लगा और कविता को किताबें पढ़ने में मजा आने लगा। कुछ कठिन हालात की वजह से पढ़ाई तो पीछे छूट गई, लेकिन हालात ने ही उन्हें इतना मजबूत बना दिया कि वह यू-ट्यूबर व मोटिवेशनल स्पीकर बन गईं। कविता कहती हैं, अवसाद के दौरान मुझे लगता था कि बस मैं बोलूं और बोलती जाऊं। ये विचार कविता में ढलते चले गए। धीरे-धीरे मैं दोस्तों के बीच बोलने लगी। मैंने यू-ट्यूब पर अपना वीडियो डाला, सबको पसंद आया। फॉलोअर्स बढ़े तो मेरा हौसला भी बढ़ गया। कविता को यू-ट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर, फैशन ब्लॉगर, कवयित्री के रूप में जाना जाता है। कहती हैं कि नाम बस एक बार मिलता है, इसे इतिहास बना दीजिए।