Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रोमांचक है मानती का कपड़े से कैनवास तक का सफर

Published - Mon 11, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan manti sharma

वाराणसी। कबीरनगर की मानती शर्मा को बचपन से ही पेंटिंग का शौक था। शादी से पहले कपड़े पर पेंटिंग करतीं थीं। शादी के बाद वह बनारस आईं तो यहां की कला और संस्कृति ने उन्हें प्रेरित किया। इन्होंने काशी को अपने अंदाज में कैनवास पर उतारा तो इसे लोगों ने खूब सराहा। इससे उत्साह बढ़ा और इनकी पहली पेंटिंग प्रदर्शनी 2005 में रवींद्रपुरी स्थित आर्ट गैलरी में लगी। काशी के ध्रुपद उत्सव, उत्तर प्रदेश आर्ट फेस्टिवल, जमशेदपुर आर्ट कैंप, राष्ट्रीय आर्ट एक्जीबिशन जयपुर सहित कई आर्ट कैंप का हिस्सा बन चुकीं मानती कहती हैं कि पहली बार जब प्रदर्शनी का हिस्सा बनीं तो डर था कि मेरी चित्रकारी पसंद आएगी या नहीं। अब दर्शक हमारी पेंटिंग को पसंद कर रहे हैं। आत्मविश्वास के साथ यदि शुरुआत की जाए तो कठिन डगर भी आसान हो जाती है।