Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पैशन के लिए मीनल ने छोड़ी नौकरी, बनी फिटनेस क्रांतिकारी

Published - Thu 07, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan meenal dwivedi tripathi lucknow

मीनल द्विवेदी त्रिपाठी

लखनऊ। टेक्सटाइल डिजाइनर, कथक डांसर, कॉरपोरेट योगा टीचर...। और न जाने क्या-क्या है उनकी पहचान, पर वे खुद को फिटनेस क्रांतिकारी कहलाना पसंद करती हैं। नाम है मीनल द्विवेदी त्रिपाठी। कहती हैं, जागरूकता के तमाम दावों के बावजूद महिलाएं न तो अपने लिए वक्त निकालती हैं न ही अपनी सेहत पर ध्यान देती हैं। मैं महिलाओं में फिटनेस क्रांति लाना चाहती हूं, क्योंकि मैं अपनी सेहत को लेकर बहुत सतर्क रहती हूं।मीनल कहती हैं, नौकरी इसलिए छोड़ी क्योंकि पैशन कहीं खत्म होता जा रहा था। तब तक हम राजस्थान से लखनऊ आ चुके थे। मैं 3-3 घंटे तक अकेले घूमा करती थी, कई बार रात में भी निकल पड़ती। लोग कहते कि अकेले मत घूमो, पर यह एक सुरक्षित शहर है। बीते साल 15 अगस्त को आधी रात में फ्रीडम रन निकालने वाली मीनल शिवालिक में अल्ट्रा और लेह में फुल मैराथन पूरी करने वाली लखनऊ की एकमात्र महिला हैं।