Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली बच्चियों का पूजा ने स्कूल में दाखिला कराया

Published - Mon 11, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan pooja chaudhari

मथुरा। पूजा चौधरी, पेशे से शिक्षिका हैं। मथुरा के मुहल्ला नटवरनगर निवासी पूजा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले घुमंतू परिवारों के बच्चों का दाखिला प्राइमरी स्कूल में करा रही हैं। बच्चियों में खेल-खिलौनों के माध्यम से पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करती हैं। पूजा का कहना है कि जिस प्राइमरी स्कूल में वह पढ़ा रही हैं, वहां आज 200 बच्चे हैं। उनकी कोशिश रहती है कि कोई भी बच्ची शिक्षा से दूर न रहे। प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की संख्या निरंतर घट रही है। उस तरह से प्रयास भी नहीं किए जाते हैं। सड़क किनारे या बस्तियों में झोपड़ी डालकर रहने वाले घुमंतू परिवारों के बच्चों की शिक्षा पर कहां कोई ध्यान देता है। लेकिन पूजा ने बीड़ा उठाया।