Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पटियाली से पहुंची मुंबई, संगीत की दुनिया में बड़ा नाम बनीं रिचा शर्मा

Published - Thu 14, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan richa sharma

कासगंज। फिल्मी दुनिया में पार्श्व गायिका एवं सूफी गायिका के रूप में देश दुनिया में धूम मचाने वाली रिचा शर्मा जिले के पटियाली कस्बे की रहने वाली हैं। जिला ही नहीं बल्कि पूरे देश को रिचा की गायिकी पर नाज है। एक महिला होकर बिना किसी बैकग्राउंड के रिचा शर्मा ने हिंदी फिल्मी दुनिया में गायिकी के बल पर जो मुकाम हासिल किया वह महिलाओं की बड़ी प्रेरणाओं से कम नहीं है।

उनका परिवार पटियाली के मोहल्ला कटरा में रहता था। उनके पिता स्वर्गीय पंडित दयाशंकर एक प्रसिद्ध कथावाचक व शास्त्रीय गायक थे। जिनकी प्रेरणा से रिचा ने संगीत की शिक्षा ली। बचपन से ही उनकी संगीत में रुचि थी। करीब 30 वर्ष पूर्व उनका परिवार पटियाली छोड़कर फरीदाबाद चला गया और अब परिवार मुंबई में रहता है। अब तक 75 फिल्मों के लिए वह गाना गा चुकीं हैं। रिचा ने माई नेम इज खान मूवी का सजदा तेरा सजदा..., जन्नत मूवी का चार दिनों का प्यार ओ रब्बा लंबी जुदाई..., ओम शांति ओम मूवी का जग सूना सूना लागे... गाना गाया है। पदमावत, बांबे टॉकिज, घनचक्कर, ओम शांति ओम, साथिया जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं। देश विदेश में आए दिन रिचा के बड़े संगीत शो होते हैं। विभिन्न टेलीविजन चैनलों के रियलिटी शो में कहीं जज तो कहीं गेस्ट की भूमिका में रिचा नजर आती हैं।