Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सोमा मानती हैं नृत्य को खूबसूरत कला, बच्चों को सिखाकर सहेज रहीं विरासत

Published - Mon 11, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan soma mukharji

वाराणसी। लगन के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जाएं तो सफलता जरूर मिलती है। इस बात को साबित किया है भूलूपुर निवासी सोमा मुखर्जी ने।  नृत्य और संगीत की पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी सोमा को बचपन से ही इसमें रुचि थी। वह इसी क्षेत्र में कॅरिअर बनाना चाहती थीं, इसी बीच उनकी शादी हो गई। बेटी के जन्म के बाद उन्होंने फिर इस ओर रुख किया। बेटी सृजा के नाम पर सृजा आर्ट सेंटर फॉर कल्चर एंड म्यूजिक की नींव रखी। इसमें कई बच्चे खुद के हुनर को संवार रहे हैं। सोमा कहती हैं कि वह इस खूबसूरत कला के प्रति बच्चों में रुचि जगाती हैं, साथ ही वह इसके जरिए विरासत को भी सहेज रही हैं। वह स्कूलों में भी कैंप लगाती हैं।