Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सोनभद्र : खुद को कमजोर न समझें

Published - Fri 21, Dec 2018

अपराजिता सजगता कार्यक्रम

aparajita event govt inter collage sonbhdra

सोनभद्र। छात्राएं खुद को कमजोर नहीं समझें। वे शुरू से ही ताकतवर रही हैं, उस ताकत को पहचानें और अपने खिलाफ होने वाले किसी भी तरह के अन्याय का खुलकर मुकाबला करें। बिना मुकाबला किए महिलाएं कभी सुरक्षित नहीं रह सकती हैं। राजकीय महिला इंटर कॉलेज में अपराजिता सजगता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वंदना सिंह ने छात्राओं को यह सीख दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जिसके जरिए महिला खुद को हर क्षेत्र में सफल साबित कर सकती है। इसलिए पढ़ाई में मेहनत करके लक्ष्य हासलि करें ताकि समाज में बेटियों के खिलाफ बनने वाले माहौल को खत्म किया जा सके। इस दौरान करीब साढ़े तीन सौ छात्राओं ने शपथ पत्र भी भरे।