Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लगातार सात बार चैंपियन रहीं सत्येंद्रीश्वरी

Published - Wed 06, Mar 2019

अपराजिता मैदान की महारथी

aparajita maidaan ke maharathi satyendishwari agra

सत्येंद्रीश्वरी किरन, पॉवर लिफ्टर

बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात पॉवर लिफ्टिर सत्येंद्रीश्वरी किरन को हमेशा परिवार का सहयोग मिला। शादी के बाद पति हरदीप सिंह ने भी खेलने के लिए उनका हौंसला बढ़ाया। हरदीप भी राष्ट्रीय स्तर के पॉवर लिफ्टर हैं।

ताइवान में जीता एक रजत, दो कांस्य
सन् 2001 से सन 2007 तक लगातार सात साल तक सत्येंद्रीश्वरी पॉवर लिफ्टिंग की नेशनल चैंपियन रहीं। वर्ष 2003 से वर्ष 2007 तक स्ट्रॉन्ग वूमन ऑफ यूपी का खिताब उनके नाम रहा। वर्ष 2002 में ताइवान में हुई पॉवर लिफ्टिंग जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने एक रजत और दो कांस्‍य पदक जीते। सन् 2017 में जम्मू में हुई पॉवर लिफ्टिंग बैंच प्रेस चैंपियनशिप में वह गोल्ड मेडल विजेता बनीं। इस चैंपियनशिप में उन्हें स्ट्रॉन्ग वूमेन ऑफ इंडिया के खिताब से भी नवाजा गया। सत्येंद्रीश्वरी ने पंजाब में सन 2005 में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पंजाब में ही सन् 2006 में आयोजित हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता बनीं। राज्य स्तर पर उनके नाम एक दर्जन से अधिक पदक रहे हैं।

2017 में जम्मू में हुई पॉवर लिफ्टिंग बैंच प्रेस चैंपियनशिप में स्ट्रॉन्ग वूमेन ऑफ इंडिया का खिताब जीता