Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सोनिया के लक्ष्य में आड़े नहीं आई दिव्यांगता, अब पूरे देश को नाज

Published - Wed 06, Mar 2019

अपराजिता मैदान की महारथी

aparajita maidaan ke maharathi sonia sharma agra

सोनिया शर्मा, शूटिंग

आगरा। शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतने वाली दिव्यांग शूटर सोनिया शर्मा के पिता ठाकुर दास का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन शूटिंग में देश का नाम रोशन करे। इसके लिए उन्होंने सोनिया को पिस्टल दिलाने की कवायद शुरू कर दी। लेकिन कुछ समय बाद ही उनके पिता की मृत्यु हो गई। सोनिया ने अपने पिता को असली श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया। एक साल बाद उनको अपने कॅरियर की पहली पिस्टल मिल सकी। इसके बाद दिन-रात शूटिंग की। मेहनत करके सोनिया उस मुकाम पर पहुंची हैं जहां पहुंचना किसी भी शूटर के लिए सपना होता है।

दस मीटर एयर पिस्टल में आठवीं रैंक
बल्केश्वर की रहने वालीं निशानेबाज सोनिया ने सन् 2017 में बैंकॉक में हुई पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। पूना में सन् 2017 में हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता रहीं। सन् 2018 में दुबई में हुए पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में दस मीटर एयर पिस्टल में उनकी आठवीं रैंक रही।