Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पहले देश और अब महिलाओं को मजबूत बना रहीं अंजलि

Published - Sun 10, Mar 2019

अपराजिता नारी की सफलता

aparajita nari ki safalta dr anjali rani varanasi

वाराणसी। आर्मी मेडिकल कोर में कैप्टन के रूप में कॅरिअर की शुरुआत करते वाली सामने घाट निवासी डॉ. अंजलि रानी बेहतर चिकित्सा के बल पर मेजर बनीं। इसके बाद वे बहुत से गांवों में गईं तो महिलाओं के चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव देख उनके लिए कुछ करने के जज्बात उमड़े। कुछ समय बाद सेना की नौकरी छोड़ बनारस आ गईं और बीएचयू में स्त्री रोग विभाग में कार्यभार संभाला। अब वे ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल करती हैं। मूल रूप से पंजाब की रहने वाली डॉ. अंजलि माता-पिता की इकलौती संतान हैं। चंडीगढ़ से इंटर और बीएचयू से मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह 2002 में आर्मी हॉस्पिटल चंडीगढ़ में नियुक्त हुईं। अंजलि कहती हैं कि कागजों में तो कई सरकारी सुविधाएं चलती हैं, लेकिन उसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाता है, जबकि उन्हें इसकी जरूरत होती है।