Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : समान अधिकार मिले

Published - Sun 30, Dec 2018

महिला सशक्तीकरण पर चर्चा

aparajita paricharcha municipal inter collage sitapur

सीतापुर। समाज में महिलाओं को अभी तक बराबरी का हक नहीं मिल पाया है। आज भी उन्हें पुरुषों से पीछे ही माना जाता है। बराबरी का दर्जा पाने के लिए महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में अपनी सहभागिता निभानी होगी, तभी उन्हें यह अधिकार हासिल हो पाएंगे।  अमर उजाला की मुहिम 'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स' के तहत 28 दिसंबर को म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में आयोजित महिला सशक्तीकरण विषयक परिचर्चा में छात्राओं एवं शिक्षकों ने बेबाक तरीके से अपनी राय रखी। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि अगर किसी के सामने मुसीबत आती है तो, उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। अपने खिलाफ होने वाले अपराधों को भी नहीं सहें और उनका मुकाबला करें। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भरे और संकल्प लिया। (28-12-18)