Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

छात्राओं को दिया मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण

Published - Thu 09, May 2019

मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स, अमर उजाला फाउंडेशन और अपराजिता 100 मिलियन स्माइल के तहत सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैम्प का शुभारंभ एनडी कॉन्वेंट स्कूल चंदईपुर तथा ज्योति मौर्या बालिका इंटर कॉलेज लोहदी खुर्द में तीन मई को हुआ।

marshalart training

मिर्जापुर। मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स, अमर उजाला फाउंडेशन और अपराजिता 100 मिलियन स्माइल के तहत सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैम्प का
शुभारंभ एनडी कॉन्वेंट स्कूल चंदईपुर तथा ज्योति मौर्या बालिका इंटर कॉलेज लोहदी खुर्द में तीन मई को हुआ। लड़कियों को मानव अकादमी
ऑफ मार्शल आर्ट्स के कराते प्रशिक्षक अरुण विश्वकर्मा, सोनाली चंद्रा तथा राहुल शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने आत्मरक्षा के बेसिक किक और
सेल्फ डिफेंस के तरीके बताये। ज्योति मौर्या बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्योतिमा मौर्या तथा एनडी कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल जोगेंद्र
बहादुर सिंह ने कैम्प का उद्घाटन किया। ज्योतिमा मौर्या ने इस प्रयास के लिए मानव अकादमी और अमर उजाला को धन्यवाद दिया। जोगेंद्र बहादुर सिंह  ने कहा कि आज के परिवेश में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग को लड़कियों के लिए बहुत ही आवश्यक हो गया है। यह ट्रेनिंग कैम्प मानव अकादमी के
मुख्य प्रशिक्षक सिहान एचएन सिंह तथा महासचिव सेंसेई किसलय मानवकी देख रेख में चल रहा है। प्रत्येक स्कूल में सात दिन का प्रशिक्षण दिया
जाएगा। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को अमर उजाला फाउंडेशन औरमानव अकादमी की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।