Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लखनऊ :सीखे आत्मरक्षा के गुर

Published - Wed 02, Jan 2019

सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

लखनऊ। नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को अपराजिता अभियान का आगाज हुआ लखनऊ में यूनिटी कॉलेज से। हिजाब में रहने वाली छात्राओं ने सीखीं सेल्फ डिफेंस की बारीकियां। अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रही जूडोका प्राची और ट्रेनर प्रतीक ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की तकनीक सिखाई। छात्राएं बोलीं, अमर उजाला का शुक्रिया, जिसने अपराजिता के तहत उन्हें यह अवसर दिया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि हिजाब हमारी परंपरा है और जरूरी नहीं कि सशक्त होने के लिए हम इसे छोड़ें। हिजाब को अपनाकर भी हमारी बच्चियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं। (1-1-19)