Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

डरेंगे नहीं, सहेंगे नहीं, डटकर करेंगे मुकाबला

Published - Fri 05, Apr 2019

बेटियों ने कहा, अपराधियों को देंगे मुंहतोड़ जवाब

वाराणसी। अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों को लेकर न डरेंगे और न अब कुछ सहेंगे बल्कि ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए डटकर मुकाबला करेंगे। वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट में 8 मार्च को वोडाफोन सखी और अमर उजाला की अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स की ओर से आयोजित सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप में प्रशिक्षण के बाद छात्राएं बहुत उत्साहित दिखीं और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका सिंह के देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं को मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट की ट्रेनर्स ज्योति सिंह, दिव्या पांडेय, निधि राज गुप्ता, अनीता प्रजापति, शुभम यादव आदि ने आत्मरक्षा के गुर बताए। उन्होंने एक-एक कर विषम परिस्थिति में किक मारने के साथ ही खुद का बचाव करते हुए सामने वाले पर वार करने, राह चलते बाल पकड़कर खींचने वालों का मुकाबला कैसे करेंगे, इसका प्रशिक्षण भी दिया। बताया कि सेल्फ डिफेंस के लिए सामने वाले के चेहरे, नाक, पेट पर वार कर उसे कमजोर किया जा सकता है। किसी भी दशा में सामने आने वाले को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए। कार्यशाला के दौरान छात्राओं को खुद की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान डॉ. श्रेया, डॉ. अंजना सिंह, डॉ. श्वेता, डॉ. मोहंता, डॉ. सौरभ सिंह आदि लोगों ने अपराजिता अभियान की सराहना की।8-3-19