Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

संकल्प लिया... और लोगों की जिंदगी संवारने में जुट गई टीम

Published - Tue 05, Mar 2019

अपराजिता सोशल फाइटर्स

aparajita social fighters inner wheel club of lucknow

कोई होम मेकर है तो कोई कामकाजी। एक बात उनमें सामान्य है कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग हैं। परिवार और घर के बीच तालमेल बैठाते हुए उन्होंने अपने दिनभर के कुछ घंटे समाज के उस तबके के नाम कर रखे हैं, जो अभावों में जी रहे हैं। सहेलियों के इस ग्रुप में स्वाति, निवेदिता, गरिमा, मंजु, राधिका, रुचि, प्रियंका, प्रीति, राखी, रितु, शालू, दीक्षा और गरिमा शामिल हैं।  इनकी कोशिशों की बदौलत गोमतीनगर के प्राथमिक विद्यालय तखवा-2 के 120 बच्चों का भविष्य संवरने लगा है। इसके अलावा यह ग्रुप बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के मद्देनजर उनके प्रशिक्षण के लिए प्रयासरत है। साथ ही निवेदिता कुष्ठ रोगियों के लिए फैजाबाद में एक मुहिम छेड़े हुए हैं।

कॉन्वेंट की तर्ज पर स्कूल में बदलाव
निवेदिता बताती हैं कि हम सबने मिलकर स्कूल गोद लिया है। कोई पैसे से तो कोई अन्य मदद कर रहा है। कल तक  जर्जर दिख रहे स्कूल में चारदीवारी बन गई, वायरिंग हो गई। टेबल-कुर्सी के साथ-साथ लाइब्रेरी और गेम रूम भी है। हम खुद वहां जाते हैं और मॉनिटरिंग करते है। नियमित रूप से बच्चों के माता-पिता के साथ संवाद करते हैं।

‘कोई पैसे से, कोई श्रमदान कर दे तो संवर सकती है किसी की तकदीर।’

- स्वाति, निवेदिता, गरिमा, मंजु, राधिका, रुचि, प्रियंका,

प्रीति, राखी, रितु, शालू, दीक्षा और गरिमा।

इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ, प्रेरणा