Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

भगवती ने एक बेटा सैनिक बनाया, दूसरे को कर रहीं तैयार

Published - Sat 09, Mar 2019

अपराजिता वीर नारी

मथुरा। भगवती देवी ने पति के जाने के बाद दो बच्चों का लालन-पालन किया। सात साल का बेटा जितेंद्र था और छह साल का रूपकिशोर। पति की जितनी भी पेंशन आती थी, उसे से गुजारा किया। बड़ा संघर्ष पूर्ण जीवन रहा भगवती का। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने पति के सपने को पूरा करने के लिए एक बेटे जितेंद्र को सीआरपीएफ में भेज दिया, जबकि दूसरे बेटे रूपकिशोर को भी सेना में भेजना चाहती हैं। रूपकिशोर भी सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है।

शहादत
गोवर्धन के गांव भवनपुरा निवासी जगदीश प्रसाद शर्मा सीआरपीएफ में थे। 2004 में महाराष्ट्र के नांदेड़ में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया था। परिवार वालों का कहना है कि मौत की वजह उन्हें बताई नहीं गई थी।