Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहीं स्नेह

Published - Wed 06, Mar 2019

aparajita veer nari

स्नेह, शहीद इंद्रजीत सिंह

आगरा। वीरनारी स्नेह ने पति के सपने को जिंदगी का लक्ष्य बना लिया। रात दिन इसी धुन में रहती हैं कि बेटे कैसे फौज में जाएं। तकलीफें आ रही हैं लेकिन कदम-कदम बढ़ाए जा रही हैं। कहती हैं, चुनौतियों से क्या डरना? वीर नारी स्नेह अपने पति का ख्वाब पूरा करने के लिए बेटे को अभी से देशभक्ति का पाठ पढ़ा रही हैं। कहती हैं कि जो संकल्प लिया है, उसे तो पूरा ही कहना है। उनसे जो हौंसला मिला है, उसी के सहारे आगे बढ़ रही हूं।

शहादत
11 मई
2010 में कुपवाड़ा में सिमराई गांव के इंद्रजीत सिंह तीन आतंकियों को ढेर कर वीरगति को प्राप्त हुए। एक तरफ सुहाग की कुर्बानी का गम था। दूसरी तरफ  6 साल के बेटे आकाश और 7 साल की बेटी निशा की परवरिश की चुनौती। पति की इच्छा थी कि बेटे को फौजी बनाए।