Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सोनभद्र : बे​टियों को आगे बढ़ाएं

Published - Sat 19, Jan 2019

अपराजिता महिला सशक्तीकरण

सोनभद्र। समाज में आज भी बेटे और बेटियों को भेद किया जा रहा है। उन्हें पढ़ने नहीं भेजा जाता, जल्दी शादी कर दी जाती है और बोलने तक का अधिकार नहीं दिया जाता। अब वक्त बदल रहा है। जो लोग अपनी बेटियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, वो बेटियां कामयाब होकर परिवार और देश का नाम रोशन कर रही हैं। अपराजिता अभियान के तहत 18 जनवरी को बाबा शोभनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़ी में आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में छात्राओं ने यह विचार साझा किए। इस दौरान सभी ने कहा - बेटियां, बेटियों से ज्यादा समझदार तथा संवेदनशील होती हैं। बे​टे और बेटियों के फर्क को खत्म कर उन्हें बराबरी का दर्जा देना चाहिए। इस दौरान सभी छात्राओं ने अपराजिता शपथ पत्र भरे और नारी गरिमा का संकल्प लिया। (19-1-19)