Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मथुरा : बेटियों से ही रोशन घर

Published - Mon 25, Feb 2019

नारी सशक्तीकरण पर चर्चा

aparajita women empowerment paricharcha primary school shyova mathura

सौंख (मथुरा)। कोख में बेटियों की हत्या अगर होती रहेगी। बेटियों को अगर ऐसे ही मारा जाता रहेगा, तो आने वाले समय में बेटों के लिए घरों में बहू कहां से लाओगे? लोग बेटियों की हत्या नहीं, बल्कि वंश और समाज का नाश कर रहे हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। अपराजिता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ष्यौवा में 17 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में नारी सम्मान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि के साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कमलेश प्रसाद ने नारी गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानाध्यपिका सुमन गौतम ने कहा कि आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। इस मौके पर महिला समाख्या विभाग की सचिव रेखा शर्मा, पुष्पलता, सुनिता चौधरी, रेखा शर्मा, प्रधान बबीता देवी, नवीना चतुर्वेदी, सरोज कुमारी, लक्ष्मीदेवी, माधुरी, लता, शकुंतला देवी, धन्नोदेवी, कमला देवी, विमल, दुलारीदेवी, मंजू, राधादेवी सहित विद्यार्थियों ने अपराजिता शपथ ली। (17-2-19)