Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अलीगढ़ : अपराजिता बनें बेटियां

Published - Sat 02, Feb 2019

बेटियों ने सीखे आत्मरक्षा के तरीके

अलीगढ़। समाज में आज महिलाओं की स्थिति के लिए परिवार और समाज ही जिम्मेदार हैं। महिलाओं को शुरू से ही शोषित रखा गया, जिस कारण वे खुद को कभी साहसी नहीं बना सकी। अब वक्त बदलने लगा है। बेटियां अब शिक्षित हो रही हैं और महिलाएं उच्च पदों पर आसीन हैं। ऐसे में बेटियों को मन से डर निकालकर अपराजिता बनना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 28 जनवरी को विश्व भारती पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में आयोजित सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं से यह बात कही गई। इस दौरान छात्राओं को जूडो कराटे और ताइक्वांडो का अभ्यास करवाया गया तथा उन्हें नियमित अभ्यास करने को प्रेरित किया गया। (28-1-19)