Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोंडा : बेटियां बोलीं-हम किसी से कम नहीं

Published - Sat 15, Dec 2018

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 'दिखाएंगे दम' कार्यक्रम आयोजित

गोंडा। आंखों में तरक्की के सपने और दम दिखाने के जज्बे के साथ अमर उजाला के अपराजित अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 'दिखाएंगे दम' कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम ने छात्राओं में उत्साह कई गुना बढ़ा दिखा, सभी ने कहा कि हम अब अपनी बात खुलकर रखेंगे और किसी भी गलत बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्यक्रम से उन्हें अपने भीतर छुपी शक्ति का एहसास हुआ, बोलीं कि हम किसी से न तो पीछे थे और न ही अब रहेंगे। हां बेटियां, शिकवा भी किया कि वे अपनी बातें माता-पिता या भाई को बताती हैं तो वे लोग बेटियों को ही दोष देते हैं और पढ़ाई में रुकावट पैदा करते हैं। यह सभी के साथ तो नहीं होता, लेकिन ज्यादातर बेटियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है। उम्मीद जताई की अपराजिता मुहिम से यह भ्रम भी दूर होगा और हर कोई बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए आगे आएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार ने अमर उजाला की मुहिम को सराहा और कहा कि इससे बेटियों को मुखर होने का मौका मिलेगा। उन्होंने शिक्षिकाओं को छात्राओं से अच्छा व्यवहार करने और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करने की बात कही। डीआईओएस ने अपराजिता का लोगो प्रभारी प्रधानाचार्य सरोज पटेल को भेंट किया, कहा कि बेटियों को निरंतर एहसास कराते रहें कि वे अपराजिता हैं।