Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

डटकर करें दुश्मन का मुकाबला

Published - Thu 09, May 2019

अमर उजाला और मानव एकेडमी मार्शल आर्ट की ओर से मंगलवार को खमरिया स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल में आयोजित आत्मरक्षा कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को यही टिप्स दिए।

aprajita workshop

घोसिया (भदोही)। डरें नहीं, मुश्किलों का डटकर मुकाबला करें। आपात परिस्थितियों में चौकन्ना रहें और शारीरिक फुर्ती का इस्तेमाल कर दुश्मन
को चित करने का माद्दा रखें। अमर उजाला और मानव एकेडमी मार्शल आर्ट की ओर से मंगलवार को खमरिया स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल में
आयोजित आत्मरक्षा कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को यही टिप्स दिए। कार्यक्रम में 100 बच्चे मौजूद रहे। प्रशिक्षण दे रहे आदर्श शुक्ला और गणेश वर्मा ने छात्राओं को बाल को छुड़ाने, हाथ छुड़ाने और किक-पंच आदि का प्रशिक्षण दिया। छात्राओं प्रियांशी, उन्नति, सूबी, मानसी आदि ने कराटे के प्रशिक्षण में रुचि दिखाते हुए विभिन्न करतबों को करके दिखाया। प्रशिक्षकों ने कहा कि ऐसी आपात स्थिति अगर सामने आ जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। आत्मरक्षा के गुर सीखने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि अपने दम पर अपनी सुरक्षा करने का कौशल विकसित होता है। इसे सभी को सीखना चाहिए। खास तौर पर छात्राओं के लिए यह बेहद जरूरी है। इससे बचाव के तरीके पता चलते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक संदीप मौर्या, प्रिंसिपल सचिन मौर्या नेभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। तकरीबन डेढ़ सौ विद्यार्थियों नेआत्मरक्षा के गुर सीखे। प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं और छात्र उत्साहित नजर आए। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।