Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

ग्रेटर नोएडा : अब बेटियां नहीं रही कमजोर

Published - Sun 09, Dec 2018

अमर उजाला के अपराजिता 100-मिलियन स्माइल्स में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

self defence JP International school

ग्रेटर नोएडा। अब बेटियां कमजोर नहीं, यदि किसी मनचले ने छेड़छाड़ की कोशिश की तो वे करारा जवाब देंगी। कुछ ऐसा ही छात्राओं का भाव था, जब ओमेगा सेक्टर स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में अमर उजाला के अपराजिता 100-मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत आत्मरक्षा के गुर सीख रही थीं।  इस दौरान छात्राएं उत्साह और आत्मविश्वास से लबरेज रहीं। स्कूल की करीब 200 स्कूली छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस की कार्यशाला में प्रशिक्षण लिया। जूडो और कराटे एक्सपर्ट विमल राणा ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए। उन्होंने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया कि बचाव करते हुए मनचलों को कुछ ही पलों में कैसे पटखनी दे सकते हैं। प्रधानाचार्य हीमा शर्मा ने अमर उजाला के अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स अभियान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहित करने से समाज की दिशा और दशा दोनों बदलेंगी। प्रशिक्षण देते समय विमल राणा छात्राओं को बता रहे थे कि अपने आपको छात्राएं इतना मजबूत कर लें कि किसी भी मनचले को आसानी से जवाब दे सकें।
जूडो, कराटे, या ऐसी कोई भी विधा सीख लें जिससे आत्मरक्षा कर सकें।