Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

फतेहपुर: खुद को बचाना सीखें

Published - Sun 30, Dec 2018

अपराजिता सेल्फ डिफेंस

फतेहपुर। छात्राएं खुद को बचाना सीखें। वे अपराधियों को पहचानने का हुनर पैदा करें ताकि जब भी ऐसी परिस्थितियां आए, शातिर अपराधी की पहचान कर सके। अपराजिता अभियान के तहत 29 दिसम्बर को सरस्वती बाल मंदिर रघुवंशपुरम में आयोजित सेल्फ डिफेंस परिचर्चा में शिक्षिकाओं ने यह बात रखी। इस दौरान छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई। सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (29-12-18)