Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मिर्जापुर : मनचलों को सिखाएं सबक

Published - Tue 29, Jan 2019

सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

self defence training gyananda law collage academy bhawanipur mirzapur

विंध्याचल (मिर्जापुर)। हर लड़की, महिला को अपनी सुरक्षा करना आना चाहिए। इसी से वो खुद को अपराधियों के चंगुल से बचा सकती हैं। अगर कोई मनचला उनसे छेड़छाड़ करे तो उन्हें सबक सिखाना आना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 25 जनवरी को ज्ञानंदा लॉ कॉलेज एकेडमी कॉलेज भवानीपुर गांव में आयोजित सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं को यह सीख दी गई। मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट की ओर से छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई। छात्राओं में उत्साह भरते हुए कहा गया कि अगर मनचले आपसे छेड़खानी करें तो डरे नहीं, किक मारकर सबक सिखाएं। मनचलों पर नरमी नहीं बरतें, उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाएं ताकि वे किसी और महिला की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत भी नहीं जुटा सकें। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (25-1-19)