Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अलीगढ़ : अब डर को दूर भगाएं

Published - Sat 02, Feb 2019

सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

अलीगढ़। महिलाओं को शुरू से कमजोर माना जाता है, लेकिन अब समय बदल गया है। महिलाओं ने चारदीवारी से बाहर कदम रख लिया है, लेकिन आज भी उनमें साहस की कमी है। महिला की इसी कमजोरी का फायदा अपराधी उठाते हैं। अपराजिता अभियान के तहत 21 जनवरी को सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग में छात्राओं से यह बात कही गई। इस दौरान ताइक्वांडो और जूडो कराटे एक्सपर्ट ने छात्राओं को दांवपेच सिखाए। छात्राओं से कहा गया कि वे अपने मन से डर को दूर भगाएं और अपराधी के सामने आने पर पुलिस को कॉल करने के साथ-साथ उसका साहस के साथ मुकाबला भी करें। इस दौरान 109 शपथ पत्र भरे गए। (21-1-19)