Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

वाराणसी : नहीं डरेंगी, डटकर लड़ेंगी

Published - Sun 09, Dec 2018

अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत छात्राओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

selfdefence varanasi vasantcollage

वाराणसी। 'डरेंगी नहीं, अब डटकर लड़ेंगी। खुद पर विश्वास है, अब सामने वाले को पस्त कर सकते हैं।' ये हिम्मत और हौसला जगा वसंत कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं में, जब उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। अमर उजाला के ‘अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स’ अभियान के तहत मंगलवार को छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर उनमें जोश और जज्बा भरने का काम किया गया। वसंत कन्या इंटर कॉलेज की करीब चार सौ से अधिक छात्राओं को मंगलवार को ‘अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स’ अभियान के तहत मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ट्रेनर्स ने सेल्फ डिफेंस की टेक्निक बताई। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस ट्रेनिंग में टेक्निक के साथ उन्हें यह मूलमंत्र दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में वो घबराएं नहीं, डरें नहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रवीणा श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स टीचर कामिनी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।