Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बाराबंकी : बेटियों का बढ़ाया मनोबल

Published - Tue 15, Jan 2019

सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप

बाराबंकी। पढ़ाई के साथ-साथ बेटियों की सुरक्षा भी जरूरी है। अगर बेटियां सुर​क्षित रहेंगी तभी वे आगे बढ़ पाएंगी। अपराजिता अभियान के तहत 9 जनवरी को शहर के रॉयल ब्लू ​पब्लिक स्कूल में आयोजित सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप में सदर एसडीएम आईएएस अजय द्विवेदी और एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने यह बात कही। इस दौरान बेटियां बोलीं कि ताइक्वांडो प्रशिक्षण अगर स्कूलों में शिक्षा के साथ नियमित मिले तो वे स्वयं अपनी रक्षा कर सकेंगी। कार्यक्रम में अधिकारियों के जवाब से जहां बेटियों का मनोबल बढ़ा, वहीं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी हुईं। एसडीएम ने कहा कि शिक्षा, आर्थिक और शारीरिक मजबूती महिलाओं को शोषण से बचाती है। एएसपी ने पुलिस की पांच अच्छाइयां और पांच बुराइयां बताने वाली छात्रा आयुषी व फरहीन फातिमा को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान ताइक्वांडो कोच अनिल धानुक और जयशंकर गुप्ता ने छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स बताए। (9-1-19)