Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

हाथरस : संघर्ष से ही जीत

Published - Tue 05, Feb 2019

सेल्स डिफेंस ट्रेनिंग

हाथरस। किसी भी क्षेत्र में बिना संघर्ष के जीत नहीं मिल सकती। अगर आपको कामयाबी हासिल करनी है तो उसके लिए पहले लक्ष्य निर्धारित करना होगा, इसके बाद उसी के अनुरूप मेहनत भी करनी होगी, तभी आप वहां तक पहुंच पाएंगे। अपराजिता अभियान के तहत तहसील सहपु के आरपी कन्या महाविद्यालय में आयोजित सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं से यह बात कही गई। इस दौरान सीख दी गई कि कोशिश हमेशा यही करें कि एक साथ समूह में चलें। घर से कॉलेज आने-जाने के दौरान समूह में रहें और सुनसान इलाके से अकेले नहीं निकलें। इसके अलावा अपराधी के सामने होने पर साहस और धैर्य के साथ उसका मुकाबला करें और तुरंत पुलिस को भी कॉल कर दें। इस दौरान छात्राओं को जूडो कराटे के दांवपेच भी सिखाए गए और नियमित अभ्यास की सलाह दी गई। कार्यक्रम में 406 शपथ पत्र भरे गए और सभी ने अपराजिता संकल्प भी लिया। (24-1-19)