Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मुजफ्फरनगर :बेटियां बनें मजबूत

Published - Thu 10, Jan 2019

सेल्फ डिफेंस कैंप

मुजफ्फरनगर। स्कूल-कॉलेज, बाजार आदि स्थानों पर हो रही छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए बेटियों को खुद आगे आना होगा। उन्होंने बजबूत बनना होगा और ऐसी घटनाओं का विरोध करते हुए आवाज उठानी होगी। साथ ही खुद में भी इतना साहस होना चाहिए कि वे ऐसे अपराधियों को खुद सबक सिखा सके। अपराजिता अभियान के तहत आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 27 नवंबर को आयोजित सेल्फ डिफेंस कैंप में छात्राओं को यह सीख दी गई। इसउ दौरान ताइक्वांडो में इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट जिला स्पोर्ट्स स्टेडयिम की ट्रेनर ममता सागर ने छात्राओं को जूडो कराटे की ट्रेनिंग दी और आत्मरक्षा के गुर सिखाए। प्राचार्य अंजू धीमान ने छात्राओं को सजग व सतर्क रहने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया। कैंप में शामिल छात्राओं और शिक्षिकाओं ने अपराजिता शपथ पत्र भरे। (27-11-18)