Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

वाराणसी : डरें नहीं, वार करें

Published - Sat 05, Jan 2019

सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

वाराणसी। सामने से अगर आपको किसी पर वार करना हो तो सामने वाले के नाक पर पंच मारकर उसे पस्त कर सकती हैं। पीछे से अगर कोई आपको पकड़ ले तो कोहनी से उसके पेट पर, एड़ी से उसके पैर के अंगूठे पर वार कर अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। कोई पीछे से बाल पकड़ ले तो उसने जिस तरफ से आपको पकड़ा है, उसी तरफ के अपने हाथ से लॉक कर उस पर अटैक कर सकते हैं। ये वे महत्वपूर्ण सेल्फ डिफेंस की टेक्निक थी, जो राजकीय बालिका इंटर कालेज मलदहिया की छात्राओं को बताई गईं। अमर उजाला के ‘अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स’ अभियान के तहत 1 जनवरी को छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ट्रेनर्स ने यहां करीब तीन सौ से अधिक छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की टेक्निक बताईं। किन परिस्थितियों में कौन सी टेक्निक आजमानी है, छात्राओं को बताया गया। इन सबके साथ ही छात्राओं में हिम्मत और जज्बा जगाने की कोशिश की गई, ताकि वे किसी भी परिस्थिति का डटकर मुकाबला करें और अपराजिता बनें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य निशा यादव ने सभी छात्राओं को अपराजिता अभियान से जुड़कर आधी आबादी के चेहरे पर मुस्कान लाने में अपनी भागीदारी करने की शपथ दिलाई। (1-1-19)