Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

वाराणसी : बेटियां खुद पर रखें विश्वास

Published - Thu 27, Dec 2018

आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लिया

वाराणसी। डरेंगे नहीं, अब डटकर लड़ेंगे। खुद पर विश्वास है, अब सामने वाले को पस्त कर सकते हैं। यह हिम्मत और हौसला जागा चोलापुर स्थित शिवरामपुर के देव इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं में, जब उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। अमर उजाला के 'अपराजिता:100 मिलियन स्माइल्स' अभियान के तहत 18 दिसंबर को छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर उनमें जोश, जुनून व जज्बा भरने का काम किया गया। देव इंटरनेशनल स्कूल की करीब 50 से अधिक छात्राओं को मंगलवार को मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के प्रशिक्षकों ने सेल्फ डिफेंस की टेक्निक बताई। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस ट्रेनिंग में टेक्निक के साथ प्रधानाचार्य मालती राय ने छात्राओं को यह मूलमंत्र दिया कि किसी भी परिस्थिति में वो घबराएं नहीं, डरें नहीं। (18-12-18)