Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

झांसी : मुसीबत से घबराएं नहीं, डटकर करें मुकाबला

Published - Fri 14, Dec 2018

छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के तरीके

झांसी। अमर उजाला के नारी गरिमा के साझा संकल्प ‘अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स’ के तहत 6 दिसंबर को झांसी के सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कालेज में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें जानेमाने कराटे एक्सपर्ट मेवालाल राजपूत ने अपनी टीम के साथ बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीके बताए। इस दौरान छात्राओं को बताया गया कि मुसीबत के दौरान घबराने की बजाए डटकर मुकाबला करें। खुद पर आत्मविश्वास रखें और मदद के लिए भी कोशिश करें। शिविर में 172 छात्राओं ने शपथ पत्र भरकर नारी गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ भी ली।