Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रामपुर : शिक्षा से बनें सशक्त

Published - Thu 07, Feb 2019

नारी सशक्तीकरण कार्यशाला

रामपुर। ​महिला को सशक्त बनाने का एकमात्र जरिया है शिक्षा। शिक्षा से ही वो अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होगी और इसी से वह तरक्की कर सकेगी। अपराजिता अभियान के तहत 6 फरवरी को रचोली में आयोजित नारी सशक्तीकरण कार्यशाला में एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान और आईटीआई प्रधानाचार्य टीसी धीमान ने आईटीआई प्रशिक्षुओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि बेटों को भी यह शिक्षा दी जाए कि वे महिलाओं का सम्मान करें। उन्हें बराबर का दर्जा दें। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (6-2-19)