Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अंजलि का आर्थिक तंगी पर पंच, बॉक्सिंग रिंग तक पहुंचीं

Published - Sat 16, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan anjali prajapati

बरेली। बरेली कॉलेज में बीए की छात्रा अंजलि प्रजापति का परिवार बेहद गरीब है। पिता राकेश अशक्त हैं। मां मनसा देवी सब्जी बेचकर घर का गुजारा करती हैं। आर्थिक तंगी से जूझकर आज अंजलि बॉक्सर बन चुकी हैं। रिंग में उनके मुक्कों ने अच्छे-अच्छों के दांत खट्टे किए हैं। अंजलि दो बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेल चुकी हैं। अलीगढ़ में हुई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। इन दिनों वह इंडिया कैंप कर रही थीं। अंजलि को प्रैक्टिस के लिए बेहतर सुविधाएं नहीं मिल सकीं। स्टेडियम के कोच शहवर अली की देखरेख में उन्होंने बॉक्सिंग सीखी। अंजलि का सपना है कि वह इंटरनेशनल लेवल खेलें और देश के लिए मेडल जीतें।