Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सात सदस्यों के बीच मुखिया की भूमिका निभा रहीं मनीषा

Published - Sat 16, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan manisha pilibheet

पीलीभीत। बदलते दौर में हर कोई अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने में लगा है। इसमें युवा पीढ़ी सबसे आगे हैं, लेकिन माधोटांडा कस्बे की 26 वर्षीया मनीषा राठौर अपनी ख्वाहिशों को नजर अंदाज कर परिवार में बतौर मुखिया की भूमिका निभा रही हैं। कस्बा निवासी ईश्वर चंद्र राठौर की पुत्री मनीषा अपने परिवार में पांच भाई बहनों में चौथे नंबर पर है। माता-पिता के बुजुर्ग होने और बड़ी बहन की शादी होने के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ। वर्ष 2006 में दसवीं पास करने के बाद मनीषा ने प्राइवेट नर्सिंग का प्रशिक्षण लिया। उसके बाद उन्होंने बतौर नर्स के रूप में नौकरी हासिल कर ली और अब मनीषा ही पूरे परिवार की मुखिया के तौर पर देखभाल करती आ रही हैं। मनीषा रोजाना ही 24 किमी सफर तय कर पूरनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर रही हैं।