Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अमेरिका तक पहुंची मीनू की धाक

Published - Fri 15, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan meenu dhangar

कासगंज। मीनू धनगर आज खेल की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम बन गया है। एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद खेल के क्षेत्र में उसकी लगन ने एक अलग पहचान दी। उसके पिता हरीशंकर धनगर कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं। जबकि मां गुड्डो देवी सभासद हैं। मीनू बताती हैं कि वर्ष 2009 में जब वह कक्षा 7 में थीं तो अपने विद्यालय से एथलेटिक्स में खेलने के लिए उतरीं। इस खेल में उन्होंने चैंपियनशिप जीत ली। इसके बाद से वे 2016 तक लगातार सव जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग से एथलेटिक्स खेलती रहीं और लगातार चैंपियनशिप जीतती रहीं। वर्ष 2017 में पहली बार अमेरिकन फुटबॉल खेलने के लिए मैदान में उतरी। इस खेल के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। केए कॉलेज की तरफ से कई बार लीग आउट मैच में शामिल होने के लिए जयपुर गई। वर्ष 2018 में जयपुर में अतंरराष्ट्रीय अमेरिकन फुटबॉल का आयोजन किया गया। इस मैच में उनकी टीम ने अफगानिस्तान की टीम को हराकर जीत हासिल की। इसी वर्ष वह जनवरी में अमेरिकन फुटवाल खेलने के लिए गईं। सेंट लुइस की टीम से मुकावला हुआ, लेकिन इस मैच में उनकी टीम उपविजेता रही। वह इस समय वीएससी फाइनल ईयर में हैं। फिलहाल वह आगरा विश्वविद्यालय की टीम में हैं।