Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

एथलेटिक में चेन्नई में रोजी ने गोल्ड जीत रचा इतिहास

Published - Fri 29, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan roji

सोरांव के गांव तिली का पूरा से निकल कर एथलेटिक की दुनिया में कमाल करने वाली रोजी पटेल पर हर किसी को नाज है। उसने दस किलोमीटर की वॉक रेस में स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2018-19 में जारी हुई वर्ल्ड रैंकिंग में रोजी पटेल को सातवां स्थान मिला हुआ है। उन्होंने तमिलनाडु के चेन्नई स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में छठवीं ओपन वॉकिंग रेस चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर की वॉक रेस 53 मिनट में पूरी कर पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड अर्जित कर इतिहास रचा। उत्तराखंड में कोच अनूप बिष्ट से ट्रेनिंग ले रही हैं। रोजी आज हर उन महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो किसी छोटे से गांव में रहती है और दुनिया में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखने का सपना देखती है। उन्होंने वह कर दिखाया, जिसका सपना हर एक एथलीट का होता है। यहां तक पहुंचना उनके लिए ऐसे ही संभव नहीं हुआ। इसके लिए उन्होंने इस समाज से लड़ाई तो की, परंतु अपने पर से भरोसे को कम नहीं होने दिया। उनके इसी भरोसे के चलते ही आज वह जिस मुकाम पर खड़ी है, पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है।