Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

तबला वादन के जुनून ने रुचि को बनाया राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन

Published - Fri 29, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan ruchi rani gupta

जब आपकी जिद लगन में बदल जाती है तो ऐसी कोई मंजिल नहीं जिसे हासिल न किया जा सके। ऐसी ही जिद ठानी रुचि रानी गुप्ता ने और तबला वादन में ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडल हासिल कर दिखा दिया कि उनकी जिद सिर्फ जिद नहीं थी, बल्कि उन्होंने लगन और मेहनत से काम भी किया। रुचि रानी गुप्ता ने ऑल इंडिया प्रवीण परीक्षा में भी श्रेष्ठता क्रम में स्थान बनाया। बचपन से ही उन्हें संगीत आकर्षित करता था और उन्होंने इसी क्षेत्र में अपना कॅरिअर बनाने का फैसला किया। उन्होंने तबला वादन के क्षेत्र में अपने को स्थापित करने के लिए रात-दिन मेहनत की। उनकी यह मेहनत रंग लाई और वह ऑल इंडिया तबला प्रतियोगिता में टॉपर रहीं। वह तबला वादन के क्षेत्र में माहिर होने के लिए कई प्रसिद्ध तबला वादकों से इसके गुर सीख रही हैं। लखनऊ तबला घराने के उस्ताद इलमाश खान सहित फर्रुखाबाद घराने के पंडित अनूप बनर्जी उन्हें तबला सिखा रहे हैं। रुचि ने तबला वादन के क्षेत्र में एक किताब 'तालों की रिश्तेदारियां' भी लिखी है। यह पुस्तक संगीतप्रेमियों के बीच चर्चा में रही। सीनियर रिसर्च फैलोशिप पाने वाली रुचि आकाशवाणी की वार्ताकार हैं और अब तक अनेक मंचों पर प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।