Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

डॉक्टर बनकर रंजना ने पूरा किया सपना, भाई का निधन हुआ तो संभाला कारोबार

Published - Sat 16, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers dr ranjna bansal agra

डॉ. रंजना बंसल, बिजनेस विमन

आगरा। उन्होंने ख्वाब देखा डॉक्टर बन लोगों का दर्द दूर करने का, उसे पूरा किया। अप्रत्याशित दुर्घटना के बाद उन्हें कारोबार का रुख करना पड़ा तो, वे अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गईं। अपने सपनों को अंजाम तक पहुंचाने वाली ये महिला हैं डॉ. रंजना बंसल, जो आगरा ही नहीं, बल्कि देश की महिलाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा का स्रोत हैं। डॉ. रंजना बंसल ने एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और एमएस की डिग्री के लिए अमेरिका गईं। 1989 में वह अमेरिका से लौटीं, लेकिन इस बीच ही सड़क हादसे में उनके भाई अशोक, भाभी और बेटी की मृत्यु हो गई। इसके बाद उन्होंने टाटा मोटर्स के डीलर अशोक ऑटो सेल्स की बागडोर संभाली और उसे ऐसे मुकाम पर पहुंचाया, जो देश के ऑटो मोबाइल डीलरों की ख्वाहिश है। वह टाटा मोटर्स की एक मात्र महिला डीलर हैं। करीब 30 साल से वे ऑटोमोबाइल, पेट्रोलियम प्रोडक्ट, रियल एस्टेट डेवलपर और ऑटोमोबाइल फाइनेंस के साथ मॉल बिजनेस के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने कई महिलाओं को स्वरोजगार और कारोबार में मदद भी दी है।

गरीब महिलाओं के ऑपरेशन फ्री
डॉ. रंजना बंसल नुनिहाई में अशोक श्रुति मेमोरियल हॉस्पिटल संचालित करती हैं, जहां जरूरतमंद और गरीब महिलाओं के ऑपरेशन वे खुद निशुल्क करती हैं। इसके अलावा वे युवतियों के लिए ट्रेनिंग स्कूल भी चला रही हैं। उन्हें वे अपने प्रतिष्ठानों में रोजगार देकर अपने पैरों पर खड़ा कर रही हैं।