Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पाबंदियों को तोड़ विजेता बनीं मनीषा और दीक्षा

Published - Wed 03, Apr 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers manisha and deeksha gaziabaad

गाजियाबाद। शहर के राधानगर निवासी दो बहनें मनीषा शर्मा व दीक्षा शर्मा पावर लिफ्टिंग में कई पदक जीतकर जिले के साथ देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। बीबीनगर के गांव मडौना के ग्रामीण परिवेश में पली दोनों बहनें बताती हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ पावर लिफ्टिंग में कॅरिअर बनाने की सोची। शुरू में परिवार वालों द्वारा पाबंदी लगाई गई, जिसे पार कर प्रदेश एवं नेशनल के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया तो, परिवार ने साथ देना शुरू कर दिया। दोनों बहनें अब तक दो दर्जन से अधिक गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। घर की परिस्थिति के चलते दोनों बहनों ने हार नहीं मानी और अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। दीक्षा जहां सीनियर वर्ग में खेलती हैं तो छोटी बहन मनीषा जूनियर वर्ग में। दोनों बहनें चार बार इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी हैं। अब उनका सपना मई में जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल जीतने का है। जिसके लिए दोनों बहनें मोदीनगर में कोच पारुल त्यागी के संग तैयारी कर रही हैं।