Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

घरेलू से बिजनेस वुमन बनीं निशा

Published - Wed 03, Apr 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers nisha singla chandigarh

चंडीगढ़। एक वक्त ऐसा था कि औरत का घर की चौखट से बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन आज महिलाओं ने खुद को सशक्त बना लिया है। आज वह घर से न निकलें, तो बड़े-बड़े काम रुक जाएं। ऐसी ही एक महिला हैं, बिजनेस वुमन निशा सिंगला। जिन्होंने अपनी शादी के बाद कई बंदिशें बर्दाश्त कीं, पर उन्हें कभी तोड़ने की कोशिश नहीं की, बस सही वक्त का इंतजार किया।पति संदीप सिंगला ने जब मॉल खोला तो उनके लिए मुश्किल थी कि कोई ऐसा साथी हो, जो आत्मविश्वास से भरा हो। निशा ने उनकी परेशानी देखते हुए साथ देने की बात की तो पति को उनकी बात जम गई। पति भी कहां कम थे, उन्होंने भी परखने की सोची। जब वह मॉल पहुंचीं तो उनको एक कठिन जिम्मेदारी दे दी गई। अब चुनौती थी, खुद को साबित करने की, जिसमें वह सफल हो गईं। निशा ने बताया कि मॉल की देखरेख से जुड़ी सारी खरीदारी उनको ही करनी होती है। एक हजार ब्रांड और उनमें से किसे खरीदना है और किसे नहीं, यह तय करना भी उन्हीं का काम होता है। उनके बच्चे छोटे थे, तो भी वह घर में बच्चों की केयर करने के बाद सीधे मॉल पहुंचती थीं। यदि इंसान ठान ले तो कोई काम कठिन नहीं है।