Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मां ने बढ़ाया हौसला तो पूनम बनीं निशानेबाज

Published - Wed 03, Apr 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers poonam pandit gaziabaad

गाजियाबाद। सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी पूनम पंडित उर्फ अंजलि के घर की हालत बेहद दयनीय थी। पूनम अपने हौसलों से अपने घर की दुश्वारी दूर करना चाहती थी। जब इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद घर से बाहर कदम रखा तो कई परेशानियां सामने आईं। खेल में करियर बनाना चाहा तो मां ने खेतों पर मजदूरी कर आगे बढऩे की हिम्मत दी। घर से बाहर निकलने के दौरान पुलिस विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर जितेंद्र कालरा ने आगे बढऩे में मदद की। यहीं से पूनम के आगे बढऩे का सिलसिला शुरू हुआ। वर्ष 2013 में अपना सफर शुरू करने के साथ कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। 2013 में मुंबई में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में से तीन में क्वालिफाई किया। वहीं, स्पोर्ट्स पिस्टल में उत्तराखंड में गोल्ड मेडल जीता। कोच व संसाधन की कमी होने के बाद भी संघर्ष करना नहीं छोड़ा और 2018 में हरियाणा की प्रसिद्ध रागिनी गायक सपना चौधरी के यहां बाउंसर की नौकरी करते हुए घर की जिम्मेदारी संभाली। वर्तमान समय में वह बागपत के गांव जौहड़ी में डॉ. राजपाल एवं मेरठ के कोच वाहिद खान के दिशा निर्देशन में प्रैक्टिस कर रही है।