Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पति का साथ छूटने पर भी नहीं मानी हार, शालिनी ने परिवार के साथ संभाला कारोबार

Published - Mon 25, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers shalini bora rudrapur nainital

रुद्रपुर। कुछ अलग करने की ख्वाहिश ने शालिनी बोरा को जिम्मेदार मां के साथ एक कामयाब बिजनेस वुमन बना दिया। पति के निधन के बाद अपने भीतर समेटे असीम दुख और आंसुओं को ही उन्होंने अपनी ताकत बनाया और दोनों बच्चों के साथ ही पति के कूरिअर के कारोबार को भी संभाला। फुलसुंगी निवासी शालिनी बोरा बताती हैं कि बचपन से ही मन में कुछ करने का जज्बा था। शादी हुई तो घर में ही पार्ट टाइम ब्यूटी पार्लर खोला था। पार्लर में 25 युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया। उनके पति दिलीप बोरा का कूरिअर का कारोबार था। अचानक 27 जनवरी 2018 को पति के निधन से जिंदगी पूरी तरह बदल गई। घर के साथ ही कारोबार की जिम्मेदारी भी सिर पर आ गई। पति के बिजनेस को संभालने के लिए उन्हें अपना पार्लर बंद करना पड़ा। आज उनका कारोबार काफी बेहतर स्थिति में है। वह कूरिअर के कारोबार के साथ ही एलआईसी की एजेंट भी हैं। शालिनी परिवार, कारोबार के साथ ही सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहती हैं। राजनीति शास्त्र से एमए शालिनी का एक बेटा और बेटी हैं। वह कहती हैं कि आपका आत्मविश्वास ही आपकी ताकत है। काम को बोझ नहीं समझना चाहिए और न ही खुद को कमजोर समझना चाहिए। महिलाएं हर क्षेत्र में प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।