Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लोगों ने टोका लेकिन वह नहीं रुकी, आगरा मंडल की पहली महिला गार्ड बनीं शिल्पी

Published - Sat 16, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers shilpi choudhary

शिल्पी चौधरी, रेलवे गार्ड

आगरा। फिजिक्स से एमएससी करने के बाद ट्रांस यमुना कॉलोनी की शिल्पी चौधरी ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा में रेलवे गार्ड की नौकरी चुनी तो सभी ने इसे मुश्किल और जोखिम भरा काम बताया, लेकिन शिल्पी ने कहा कि वह रेलवे गार्ड ही बनेंगी। इस तरह वह आगरा रेल मंडल की पहिला महिला गार्ड बन गईं। आरआरबी की परीक्षा पास करने पर  दो माह की ट्रेनिंग के बाद उन्हें दो जुलाई 2018 में मालगाड़ी के ब्रेकवॉन में ड्यूटी करने का मौका मिला। शिल्पी ने बताया कि रेल गार्ड का काम चुनौती भरा है। पहले तीन साल तक उन्हें मालगाड़ी में ड्यूटी करनी है।

अब आदत पड़ गई काम की
पहले
लोगों ने उन्हें टोका भी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। मालगाड़ियां अक्सर जंगल में खड़ी हो जाती हैं। रात्रि ड्यूटी में आउटर पर घंटों रहना पड़ता है, लेकिन यह सब नौकरी और काम का हिस्सा है। अब उन्हें इसकी आदत पड़ चुकी है। शिल्पी बताती हैं कि अब उन्हें ब्रेकवॉन का सफर भाने लगा है।